शक्ति का सही उपयोग करें अन्ना
अन्ना ने लोगों को जगा दिया है लोक शक्ति का उपयोग अगर सही ढंग से किया जाना चाहिए | अकेले लोक पाल से क्या होगा एक और अथारिटी बन जाएगी और हो सकता है वह भी तत्कालीन सरकार की कठपुतली बन जाएगी
जैसे सी बी आई-या एनी संस्थाएं -तो क्या करें |जन आन्दोलन के जरिये लोगों को रिश्वत देने के विरोध में खड़ा करें उन्हें कसम दिलाएं की वे रिश्वत न देंगें और ये मुहीम तब तक चले जब तक भ्रस्ताचार दूर न हो जाए लोक
शेष फिर