Thursday, August 18, 2011

lok shakti ka sahi upyog kren anna शक्ति का सही उपयोग करें अन्ना

 शक्ति का सही  उपयोग  करें  अन्ना

अन्ना ने लोगों को जगा दिया है लोक शक्ति का उपयोग अगर सही ढंग से किया जाना चाहिए | अकेले  लोक पाल से क्या होगा एक और अथारिटी बन जाएगी और हो सकता है वह भी तत्कालीन सरकार की कठपुतली बन जाएगी 
जैसे सी बी आई-या एनी संस्थाएं -तो क्या करें |जन आन्दोलन के जरिये लोगों को रिश्वत देने के विरोध में खड़ा करें उन्हें कसम दिलाएं की वे रिश्वत न देंगें और ये मुहीम तब तक चले जब तक भ्रस्ताचार दूर न हो जाए लोक 
 शेष फिर 

Monday, July 18, 2011

अना हजारे जी सुने हमारी भी-- an open letter to Ana Hazare


अनशन नहीं आन्दोलन की जरूरत है
 क्या लोकपाल बनने से भ्र्स्टाचार दूर हो जाएगा- जनाब कतई नहीं
चुनाव आयुक्त श्री टी एन शेसन ने अपनी संवैधानिक शक्तियां इस्तेमाल कर चुनावों में व्याप्त  अनेक कुरितियों पर शिकंजा कस दिया था। राजनेता घबड़ा गये थे। अगर सुप्रीम कोर्ट बिहार के चुनाव में श्री शेशन द्वारा जारी फ़रमान-no voter card no election को निरस्त न करता [ लालू की यचिका पर] तो और भी कुछ हो सकता था।मगर सभी कुछ तो corrupt नेताओं के हाथ है-उन्होने बाद में ्मुख्य चुनाव आयुक्त की शक्तियां हीं घटा दीं।
Cvc  में श्री थामस की नियुक्ति देख लें
यह सभी बातें कह रहीं हैं कि लोक पाल भी कठपुतली बन जाएगा।
बर्लिन की दीवार, Egypt. अब libia and Syria की सरकारें जन आन्दोलन से बदलने जा रहीं हैं।
अत: श्री अना हज़ारे. राम देव या हम सब को मिलकर नगर लेवल पर corruption कि खिलाफ़ जन आंदोलन- धरना आदि देकर सरकारी कार्याल्यों में घूस देने वालों को रोकना चाहिये, ये छोटी घूस लाइसेंस बनवाने पर, रजिस्ट्री करवाने पर, राशन कार्ड आदि पर रोक दी गई अगर दो महीने के लिये भी तो जन आंदोलन सफ़ल हो जाएगा।
इन नेताओं को अपने स्मर्थकों के साथ ऐसा करने से आमजन इनके साथ आ खड़ा होगा
[ बारहा soft ware is not working properly so there are some typing mistakes-sorry for tha]

 डॉ० श्याम सखाश्याम
              संपादक मसि-कागद

Wednesday, January 12, 2011

सस्ते प्याज-यहां

दोस्तो
बस एक सप्ताह प्याज न खरीदें और देखें कि कैसे ब्लैक मार्केटियर प्या्ज से मार्किट को लबालब भर देंगे-अगर हम यह काम एक महीने के लिये कर सकें तो इन व्यापारियों की अक्ल ठिकाने आ जाएगी